कॉम्पिटिशन का जमाना है, और हर क्षेत्र में अब कॉम्पिटिशन बढ़ा है. ई-कॉमर्स के दो बादशाह फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) के बीच पिछले एक हफ्ते में गजब का कॉम्पिटिशन देखने को मिला है.
दरअसल, दोनों कंपनियां हर साल फेस्टिव सेल का आयोजन करती हैं. इस दौरान प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट का दावा किया जाता है. फेस्टिव सेल के दौरान हर साल ई-कॉमर्स कंपनियां खासकर फ्लिपकार्ट और अमेजन रिकॉर्ड सेल करती हैं.
लेकिन इस बार दोनों कंपनियां सेल की तारीख को लेकर 'तारीख पर तारीख' वाली राह पर चलती दिखाई दे रही हैं. दोनों में से कोई पीछे नहीं रहना चाहती है. इसलिए दोनों कंपनियां पहले घोषित सेल की तारीख को बदल चुकी हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने 23 सितंबर को अपनी लोकप्रिय सालाना सेल 'बिग बिलियन डेज' 7 अक्टूबर से शुरू करने का ऐलान किया था, और यह सेल 12 अक्टूबर तक चलने वाली थी. उसके बाद अमेजन (Amazon) ने Great Indian Festival सेल 4 अक्टूबर से शुरू करने का ऐलान किया था.
जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने सेल शुरू करने की तारीख में बदलाव करते हुए कहा कि अब Big Billion Days सेल 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी. 3 अक्टूबर को शुरू होने वाली यह सेल अब 8 दिनों के लिए चलेगी, जबकि पहले यह केवल 6 दिनों के लिए थी. फ्लिपकार्ट ने अमेजन की तारीख आने के बाद अपनी सेल की तारीख में परिवर्तन किया है. पहले फ्लिपकार्ट पर सेल 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी.
वहीं अब एक बार फिर अमेजन ने सेल की तारीखों में बदलाव किया है. ई-कॉमर्स कंपनी Amazon इंडिया अब 4 अक्टूबर की बजाय 3 अक्टूबर से अपना त्योहारी सेल 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' शुरू करेगी. यानी अब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर एक ही दिन 3 अक्टूबर से सेल की शुरुआत होगी.
गौरतलब है कि इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जाता है. सेल के दौरान बैंक ऑफर, कार्ड डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI, इंस्टैंट डिस्काउंट और दूसरे कई ऑफर्स ग्राहकों को मिलेंगे.