AI इन दिनों हॉट टॉपिक बना हुआ है और इसकी वजह से जॉब सिक्योरिटी को लेकर बहस शुरू हो चुकी है. कुछ लोगों का मानना है कि AI की वजह से बड़े पैमाने पर नौकरियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सीपी गुरनानी (CP Gurnani) का मानना है कि AI ने नौकरियां खत्म करने के बजाय पैदा की हैं. हाल ही में एक सेशन में सीपी गुरनानी ने मौजूदा दौर में AI के प्रभाव और इस सेक्टर में नौकरियों के भविष्य को लेकर काफी उम्मीदें जताई हैं.
अधिक रोजगार पैदा करने की क्षमता
बार्सिलोना में MWC 2023 में, टेक टुडे के आयुष ऐलावाड़ी ने उनसे अगले कुछ महीनों में नौकरी के अवसरों पर जनरेटिव AI के प्रभाव के बारे में पूछा. इसपर सीपी गुरनानी ने कहा- 'मैं जनरेटिव AI के बारे में बहुत खुश हूं. मेरे लिए इसने नौकरियां नहीं खत्म की हैं, बल्कि इसने नौकरियां पैदा की हैं. टेक्नोलॉजी में हर चीज का दिल है. उन्होंने कहा कि AI को इस्तेमाल के मामले में अभी डिफाइन किया जा रहा है. इस अर्थ ये है कि इसमें भविष्य में अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है.'
'टेक कंपनियों में ग्रोथ'
टेक सेक्टर हाल के दिनों में छंटनी का सामना कर रहा है, लेकिन गुरनानी का मानना है कि यह 'टेक विंटर' नहीं है. उन्होंने कहा कि अवसर बस खुल रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि Amazon, Microsoft, Google और Apple जैसी सफल टेक कंपनियां अभी भी अपने रिजल्ट में ग्रोथ दिखा रही हैं. यदि उन्हें पहले जितने लोगों की आवश्यकता नहीं है, तो वे केवल री- प्रायोरिटी दे रही हैं. गुरनानी ने टेक्नोलॉजी के महत्व और रोजगार सृजन पर इसके प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि एआई ने नौकरियां नहीं लीं, बल्कि इसने नौकरियां पैदा कीं.
नारायण मूर्ति ने आशंकाओं को खारिज किया
इस वक्त दुनियाभर में ChatGPT को लेकर चर्चा गर्म और कहा जा रहा है कि ये लोगों की नौकरी छीन लेगा? लेकिन इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी कहा है कि चैट जीपीटी या एआई मानव की नौकरियां को नहीं खत्म कर सकते हैं. उन्होंने इस तरह की सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया.
NASSCOM टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम 2023 के मौके पर बोलते हुए, Infosys के संस्थापक नारायण मूर्ति ने ChatGPT को एक अच्छी बात बताया. उन्होंने चैटबॉट के साथ अपनी मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि मैंने चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया है. मेरे बेटे ने कुछ महीने पहले मुझे इससे परिचित कराया था. यह आपको जानकारियां प्रदान करता है और फिर आप अपनी रचनात्मकता के अनुसार इसका आगे उपयोग कर सकते हैं.
तेजी से बढ़ रहा इस्तेमाल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI का उपयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है. कई क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल काम को आसान बना रहा है. इसमें कोई दो मत नहीं है कि आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ेगी. आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए मशीन इंसानों की तरह प्रॉब्लम सोल्व कर सकती है. इंसानों की तरह चीजें सीख सकती है.