आधार कार्ड को फ्री में अपडेट (Aadhaar Card Free Update) कराने की डेडलाइन करीब है और कार्डहोल्डर्स के पास फ्री सर्विस का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 9 दिन का मौका है. जी हां, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल को मुफ्त में अपडेट करने की 14 जून 2025 की तरीख तय की हुई है. इसके बाद इस काम को कराने के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा.
छह महीने के लिए बढ़ाई थी डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Cad) को फ्री में अपडेट करवाने जो सुविधा शुरू की थी, उसकी डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है और आखिरी बार इसे 14 दिसंबर 2024 से छह महीने के लिए बढ़ाकर 14 जून 2025 किया गया था. ऐसे में अगर आपने ये काम अब तक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द निपटा लें, इसके और आगे बढ़ने की संभावना कम ही नजर आ रही है. बता दें कि आधार कार्ड डिटेल्स को फ्री में अपडेट कराने के लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं.
डेडलाइन खत्म होने पर लगेगा चार्ज
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा तय किया गया चार्ज देना होगा, जो 50 रुपये है. खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह फ्री सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है. वहीं कुछ अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर जाना होगा. इनमें अगर आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना शामिल है.
क्यों जरूरी है आधार?
आधार एक तरह की संख्या होती है और इसे किसी भी भारतीय निवासी के लिए दोहराया नहीं जा सकता, क्योंकि यह उनकी बायोमेट्रिक जानकारी से जुड़ी होती है. यह सिस्टम नकली या गैर-मौजूद पहचानों की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करती है, जिससे डेटा लीक का मामला कम होता है. डुप्लिकेट और नकली आधार संख्याओं को हटाकर सरकार भी योग्य लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ देती है. अगर किसी के पास भी नकली आधार है या आधार नहीं है तो वह कई सरकारी लाभों से वंचित हो सकता है.
फ्री में कैसे अपडेट करें आधार?