scorecardresearch
 

गजब! गाय के 'दिल' से बने वॉल्व ने बुजुर्ग महिला को दी नई जिंदगी

क्या आप यकीन करेंगे कि एक गाय का दिल किसी महिला को जीवनदान दे सकता है? चौंकिए नहीं, यह बिल्कुल सच है. गाय के दिल से बनाए गए वॉल्व ने एक महिला को नई जिंदगी दी है. 81 वर्षीय यह महिला हैदराबाद की रहने वाली है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

क्या आप यकीन करेंगे कि एक गाय का दिल किसी महिला को जीवनदान दे सकता है? चौंकिए नहीं, यह बिल्कुल सच है. गाय के दिल से बनाए गए वॉल्व ने एक महिला को नई जिंदगी दी है. 81 वर्षीय यह महिला हैदराबाद की रहने वाली है.

मेडिकल साइंस के इस करिश्मे से हर कोई हैरान है. जानकारी के मुताबिक, महिला की महाधमनी का वॉल्व सिकुड़ गया था, जिसके चलते उसे सांस लेने में मुश्किल होने लगी. उसे चेन्नई के एक अस्पताल भर्ती कराया गया जहां बीते शनिवार को उसका ऑपरेशन हुआ.

ओपन हार्ट सर्जरी का एक विकल्प
महिला की सर्जरी करने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आर अनंतरमन ने बताया, 'यह ओपन हार्ट सर्जरी का एक विकल्प है. यह उन लोगों के लिए कारगर है जो सर्जरी के लिए फिट नहीं होते, और उनकी महाधमनी सिकुड़ने लगती है.'

बता दें कि 11 साल पहले भी इस महिला के दिल का वॉल्व बदला गया था. डॉक्टर ने बताया कि परंपरागत सर्जरी के दौरान पुराने वॉल्व को निकालकर नया वॉल्व सेट किया जाता है, लेकिन बुजुर्ग महिला की उम्र को देखते हुए ऐसा संभव नहीं था. आखिर में डॉक्टरों ने गाय के दिल के टिशू से बनाए गए वॉल्व को महिला की महाधमनी में लगा दिया.

Advertisement
Advertisement