scorecardresearch
 

13 साल के सत्यम ने बनाया रिकॉर्ड, IIT प्रवेश परीक्षा की पास

बिहार के सत्यम कुमार ने मात्र 13 साल की उम्र में ही IIT-JEE पास करने का कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement
X
Satyam Kumar
Satyam Kumar

बिहार के सत्यम कुमार ने मात्र 13 साल की उम्र में ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT-JEE) पास करने का कारनामा कर दिखाया है.

इस साल परीक्षा में कुल 150,000 छात्र बैठे थे. सत्यम ने पिछले साल 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. आईआईटी-जेईई की प्रवेश परीक्षा में उसे देश भर में 679वां स्थान मिला है.

सत्यम के पिता सिद्धार्थ सिंह एक किसान हैं. उन्होंने कहा, 'हमें सत्यम पर गर्व है. उसने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा कारनामा कर दिखाया.'

देश भर के आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आईआईटी-जेईई (एडवांस्ड) का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ.

आईआईटी-जेईई की वेबसाइट के अनुसार, सत्यम से पहले सबसे कम उम्र में प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने का रिकॉर्ड दिल्ली के सहल कौशिक के नाम था, जिसने 14 साल की उम्र में परीक्षा पास की थी.

आईआईटी के एक अधिकारी ने कहा, 'अब सत्यम कुमार सबसे कम उम्र में आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास करने वाला छात्र बन गए हैं.'

Advertisement

भोजपुर जिले के बाखोरापुर गांव के रहने वाले सत्यम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एज्युकेशन (सीबीएसई) की विशेष अनुमति से पिछले साल भी आईआईटी-जेईई की परीक्षा पास की थी और देश भर में 8,137वां स्थान हासिल किया था, लेकिन अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होने के कारण इस साल दोबारा परीक्षा दी.

Advertisement
Advertisement