scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

नशा, एक्सीडेंट, मौत...फिर क्लेम रिजेक्ट, इन 8 वजहों से भी नहीं मिलेगी बीमा राशि!

पॉलिसीधारक की गैर-मौजूदगी में बीमा बड़ा सहारा
  • 1/10

टर्म इंश्योरेंस पॉलिसीधारक की मौत के बाद क्लेम अमाउंट परिवार के लिए आर्थिक तौर पर सबसे बड़ा सहारा होता है. परिवार को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए लोग टर्म प्लान लेते हैं. आज के दौर में टर्म लाइफ इंश्योरेंस हर किसी के लिए जरूरी है. लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब बीमा कंपनियां क्लेम रिजेक्ट कर देती हैं. इसके पीछे गलती पॉलिसीधारक की होती है. (Photo: Getty Images)
 

टर्म प्लान से जुड़े नियम
  • 2/10

केवल टर्म प्लान ले लेने से नहीं होता है, उसके नियमों को भी पालन करना पड़ता है. टर्म प्लान में हर तरह से मौत पर बीमा राशि नहीं मिलती है. इसलिए अगर आपने पॉलिसी ली है या फिर लेने की सोच रहे हैं तो पहले यह जान लीजिए कि इसमें हर तरह की मौत कवर नहीं होती. बाद में परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़े, उससे बेहतर है कि पहले जान लें कि कैसी स्थितियों में बीमा कंपनियां क्लेम रिजेक्ट कर सकती हैं. (Photo: Getty Images)

नशे में दुर्घटना के दौरान मौत
  • 3/10

1. नशे में दुर्घटना के दौरान मौत: नशे की हालत में ड्राइविंग के दौरान दुर्घटना में मौत पर क्लेम मिलने में दिक्कतें आ सकती हैं. अक्सर ड्रग्स या शराब के ओवरडोज से मौत के मामले में भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. यह पहले से पॉलिसी में निर्धारित रहता है, इसलिए ऐसी मौत पर बीमा कंपनी टर्म प्लान की क्लेम राशि को देने से इनकार कर देती है. 

Advertisement
पॉलिसीधारक की खुदकुशी
  • 4/10

2. पॉलिसीधारक की खुदकुशी: टर्म प्लान लेने के एक साल के अंदर अगर पॉलिसीधारक खुदकुशी कर लेता है तो लिंक्ड प्लान (यूलिप) मामले में नॉमिनी 100 फीसदी पॉलिसी फंड वैल्यू पाने का हकदार है. वहीं नॉन-लिंक्ड प्लान के मामले में नॉमिनी को भुगतान किए गए प्रीमियम की 80 फीसदी राशि दी जाती है. (Photo: File)

नॉमिनी द्वारा पॉलिसीधारक की हत्या
  • 5/10

3. नॉमिनी द्वारा पॉलिसीधारक की हत्या: अगर पॉलिसीधारक की हत्या हो जाती है और हत्या का आरोप नॉमिनी के ऊपर हो तो फिर बीमा कंपनियां क्लेम होल्ड पर डाल देती हैं. अगर आरोपी नॉमिनी दोषमुक्त हो जाता है कि फिर क्लेम की राशि मिल जाती है. लेकिन दोष साबित होने पर क्लेम नहीं मिल पाता है.  (Photo: Getty Images)

आपराधिक गतिविधियों में हत्या
  • 6/10

4. आपराधिक गतिविधियों में हत्या: बीमा नियामक इरडा के नियम के मुताबिक पॉलिसीधारक किसी आपराधिक गतिविधि में लिप्त हो, और फिर उसकी हत्या किसी आपराधिक गतिविधि के दौरान हो जाती है तो फिर क्लेम की राशि नहीं मिल पाती है. (Photo: Getty Images)

खतरनाक स्टंट के दौरान मौत
  • 7/10

5. खतरनाक स्टंट के दौरान मौत: अगर पॉलिसीधारक की कोई खतरनाक स्टंट करते हुए मौत हो जाती है तो फिर बीमा कंपनियां टर्म प्लान के क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं. इसमें वाहन रेस, स्काई डाइविंग, स्कूबा डाइविंग, पैरा ग्लाइडिंग और बंजी जंपिंग शामिल है. (Photo: Getty Images)

गंभीर बीमारी छुपाने पर
  • 8/10

6. गंभीर बीमारी छुपाने पर: अगर टर्म प्लान लेते वक्त पॉलिसीधारक ने अपनी कोई पुरानी गंभीर बीमारी को छुपाया, और फिर बाद में इसी बीमारी से पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो फिर बीमा कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इसके अलावा HIV/AIDS से मौत पर भी क्लेम की राशि नहीं मिलती है. (Photo: File)
 

प्राकृतिक आपदा में मौत
  • 9/10

7. प्राकृतिक आपदा में मौत: अगर पॉलिसीधारक की मौत प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से हो जाती है, तो फिर क्लेम की राशि नहीं मिलती है. बीमा कंपनियां प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, तूफान या साइक्लोन से मौत पर क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं. (Photo: File)

Advertisement
प्रसव के दौरान मौत
  • 10/10

8. प्रसव के दौरान मौत: इसके अलावा अगर किसी पॉलिसीधारक महिला की बच्चे के जन्म के दौरान मौत हो जाती है तो इस स्थिति में भी नॉमिनी को मुआवजा कई बार क्लेम की राशि नहीं मिलती. क्योंकि आम टर्म पॉलिसी में यह कवर नहीं होती. इसलिए जब टर्म इंश्योरेंस लें तो उसके सभी पहलुओं को विस्तार से पढ़ लें. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement