scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

नहीं है UAN नंबर? परेशान ना हों बल्कि ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

सबसे पहले जानें क्या है UAN नंबर
  • 1/5

नौकरीपेशा लोग जानते होंगे कि उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा पीएफ में जाता है और इतनी ही राशि उनका एम्प्लॉयर भी पीएफ में जमा करता है. ये सारा पैसा ईपीएफओ के पास जाता है. ईपीएफओ उसकी मेंबरशिप रखने वाले या यूं कहें उसके पास पैसा जमा करने वाले हर व्यक्ति को एक विशेष खाता संख्या जारी करता है, इसे ही UAN यानी  Universal Account Number कहा जाता है. लेकिन आगे की स्लाइड्स में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके पास ये UAN नंबर नहीं है तो भी आप कैसे अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
(Photos: File)

पहले जाएं ईपीएफओ की साइट पर
  • 2/5

अपना पीएफ या ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की साइट पर लॉगइन करना है. इस पर आपको टैब दिखाई देगा ‘Click here to know your PF balance’ जिस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.

नए पेज पर दर्ज करें जानकारी
  • 3/5

जो नया पेज epfoservices.in.epfo खुलेगा, उस पर आपको राज्य, ईपीएफ ऑफिस, इस्टैबलिशमेंट कोड और पीएफ खाता संख्या जैसी कुछ और अन्य जानकारियां देनी हैं.

Advertisement
स्वीकार करें शर्तें 
  • 4/5

जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको एक्नोलेजमेंट पर क्लिक करना और ‘I Agree’ के विकल्प को चुनना है. इसके बाद आपको मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका पीएफ या ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा. इसके लिए आपको UAN नंबर की जरूरत नहीं है.

SMS से जानें पीएफ बैलेंस
  • 5/5

जिन अंशधारकों के पास UAN नंबर है वो मात्र एसएमएस से ही अपने पीएफ खाते की जानकारी हासिल  कर सकते हैं. बस उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल से  <EPFOHO> स्पेस <UAN> लिखकर 7738299899 पर भेजना है. इससे उन्हें उनके पीएफ बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

www.indiatoday.in से इनपुट पर आधारित

Advertisement
Advertisement