scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Govt Loan Scheme: सरकार की ये गजब स्कीम, सिर्फ आधार कार्ड लाओ... ₹90000 ले जाओ, सरकार दे रही बिना गारंटी लोन

पीएम स्वनिधि योजना में बिना गारंटी मिल रहा लोन
  • 1/6

अगर आप अपना छोटा-मोटा बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं और पैसों की तंगी के चलते स्टार्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर आपकी मदद खुद मोदी सरकार (PM Narendra Modi Govt) करेगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) की, जिसे मोदी सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय में रेहड़ी पटरी वालों के लिए इसकी शुरुआत की गई थी, जिनके व्यवसाय Corona में खत्म हो गए थे. ये स्कीम है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojna), इसके अपना बिजनेस ओपन करने के लिए सरकार 90,000 रुपये तक लोन दे रही है.

2030 तक मिलेगा फायदा
  • 2/6

2030 तक मिलेगा फायदा
कोरोना महामारी से देश उबर चुका है, लेकिन छोटे व्यापारियों की मदद के लिए मोदी सरकार ने इस PM Svanidhi Yojna की डेडलाइन को 31 मार्च 2030 तक के लिए आगे बढ़ाया है. इसके तहत लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के आर्थिक मदद दी जाती है. पहले इस सरकारी स्कीम में 80,000 रुपये तक का लोन मिलता था, जिसे बीते साल 2025 में मोदी सरकार ने बढ़ाकर 90,000 रुपये कर दिया था. इसके अलावा इसमें  रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को UPI Linked रुपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) भी दिया जाता है. खुदरा और थोक लेन-देन के लिए डिजिटल पेमेंट पर कैशबैक भी दिया जाता है. 

बिना गारंटी के मिलता है Loan
  • 3/6

बिना गारंटी के मिलता है Loan
इस सरकारी स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसके तहत 90,000 रुपये तक का ये लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है, जो इसकी लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम रोल निभाता है. PM Svanidhi Yojna में ये रकम तीन चरणों में दी जाती है. यानी छोटे से शुरू होकर बड़ा अमाउंट लाभार्थी के क्रेडिबिलिटी के आधार पर दिया जाता है, यानी पहली किस्त चुकाने के बाद दूसरी किस्त में ज्यादा और फिर तीसरी किस्त में उससे भी ज्यादा लोन. 

Advertisement
कैसे मिलेगा 90,000 रुपये का लोन
  • 4/6

कैसे मिलेगा 90,000 रुपये का लोन
स्वनिधि योजना के तहत अप्लाई करने वाले आवेदक का आवेदन मंजूर होने के बाद उसे पहली किस्त में 15,000 रुपये सरकार देती है, जबकि दूसरी 25,000 रुपये और तीसरी किस्त 50,000 की होती है. बिना किसी गारंटी के पहली किस्त के रूप में मिले 15,000 रुपये को तय अवधि के भीतर वापस करने के बाद ही दूसरी किस्त जारी की जाती है और इसे भी उसी तरह तय समय में चुकाने के बाद तीसरी किस्त में एकमुश्त 50,000 रुपये का लोन दे दिया जाता है. 

Aadhaar Card लाओ और ले जाओ
  • 5/6

Aadhaar Card लाओ और ले जाओ 
इस सरकारी स्कीम के तहत 90 हजार रुपये का लोन लेने के लिए आवेदक को ज्यादा कागजी कार्रवाई भी नहीं करनी होती है. अपने साथ सिर्फ Aadhaar Card ले जाना होता है. मतलब Loan के एवज में कोई चीज गिरवी नहीं रखनी होती है. एक और खास सुविधा की बात करें, तो लोन में मिली रकम को छोटी ईएमआई (EMI Payment) से चुकाने की सुविधा भी मिल जाती है. PM Svanidhi Yojna के लिए किसी भी सरकारी बैंक में आवेदन किया जा सकता है. योजना का फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर अपने आधार कार्ड की कॉपी अटैच करने बाद जमा कर दें. बैंक द्वारा आपके द्वारा भरी गई जानकारियों की जांच के बाद Loan अप्रूवल दे दिया जाता है. 

लाखों लोगों को मिला लाभ
  • 6/6

लाखों लोगों को मिला लाभ
सरकारी आंकड़े देखें, तो बीते 9 दिसंबर 2025 तक Pm Svanidhi Yojna के जरिए 69.66 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 15,191 करोड़ रुपये के 1.01 करोड़ से ज्यादा लोन बांटे जा चुके हैं. इस योजना के करीब 48 लाख से ज्यादा लाभार्थी डिजिटली एक्टिव हैं.सरकार का लक्ष्य इस सरकारी योजना के तहत 1.15 करोड़ रेहड़ी-पटरी वालों को फायदा पहुंचाने का है.

Advertisement
Advertisement