scorecardresearch
 

क्‍या भारत से 1000 लोगों की छंटनी करेगी सैमसंग? कंपनी ने दी सफाई

बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या में 1,000 तक की कटौती करने का निर्णय लिया है. हालांकि कंपनी ने इसे खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
सैमसंग नहीं करेगी छंटनी (फोटो: रॉयटर्स)
सैमसंग नहीं करेगी छंटनी (फोटो: रॉयटर्स)

कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें 1000 कर्मचारियों के छंटनी का दावा किया जा रहा था. दरअसल, ऐसी खबरें चल रही थीं कि चीन की कंपनियों से मिल रही चुनौतियां के बीच सैमसंग ने कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है. हालांकि कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि भारत में उसका कारोबार लगातार बढ़ रहा है और छंटनी की कोई योजना नहीं है.

कंपनी ने किया खंडन

सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी भारत को लेकर कमिटेड है और यहां लगातार निवेश कर रही है. वह दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन फैक्ट्री लगाने, रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (आरऐंडडी) में इन्वेस्टमेंट और 5G नेटवर्क जैसे नए कारोबार पर फोकस कर रही है .उन्होंने बताया कि ग्रोथ के साथ हमारी कोशिश है कि जॉब के ज्यादा अवसर बनाए जा सकें. हम जॉब क्रिएशन के लिए कमिटेड है और साल के दौरान मैनपावर जोड़ती रहेगी. सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने इसके साथ ही यह भी बताया कि बिजनस की बात करें तो तमाम नए प्रॉडक्ट्स के साथ हम अपना मार्केट शेयर मजबूत कर पाए हैं और 2019 कंपनी के लिए एक रिकॉर्ड साल होगा. 

Advertisement

क्‍या किया गया था दावा

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन मेकर कंपनी सैमसंग को अपनी लागत को तर्कसंगत बनाने की योजना के तहत छंटनी करने जा रही है. कर्मचारियों की संख्‍या 1000 बताई जा रही थी.

भारत में 20 हजार कर्मचारी

एक अनुमान के अनुसार भारत में सैमसंग की ईकाइयों में करीब 20 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं. अखबार के अनुसार सभी सैमसंग के सभी बिजनेस हेड ने इंडियन ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट को खराब प्रदर्शन करने वालों की सूची सौंप दी है. कई कारोबार के मामले में तो कुल टीम स्ट्रेंथ का 10 फीसदी हिस्सा छंटनी के तहत आ रहा है.

कर्मचारियों की संख्या को तर्कसंगत बनाने यानी छंटनी की इस कवायद में सेल्स, मार्केटिंग, आरऐंडडी, मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस, एचआर, कॉरपोरेट रिलेशंस जैसे विभाग शामिल होंगे. यह पूरी कवायद सैमसंग के सियोल स्थ‍ित मुख्यालय के निर्देश में हो रहा है जिसका जोर भारत में रेवेन्यू की जगह मुनाफा बढ़ाने पर है. सैमसंग इंडिया में अप्रैल से ही भर्तियां बंद हैं. त्योहारी सीजन यानी दशहरा-दिवाली की बिक्री के बाद एक बार फिर से स्थ‍िति की समीक्षा की जाएगी.

साल 2017-18 में सैमसंग इंडिया में समस्या शुरू हुई, जब उनके शुद्ध मुनाफे में गिरावट देखी गई. भारत में शाओमी और वन प्लस जैसे चीनी ब्रांड की ज्यादा लोकप्रियता से सैमसंग की बिक्री को चुनौती मिल रही है. इसकी वजह से कंपनी को अपने फोन और टीवी की कीमतों में 25 से 40 फीसदी तक की कटौती करनी पड़ी है. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 29 फीसदी, सैमसंग की 23 फीसदी और विवो की 12 फीसदी है. 

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement