सैमसंग ने भारत में वायरलेस चार्जर लॉन्च किए हैं. वायरलेस चार्जर के अलावा कंपनी ने वायरलेस पावर बैंक भी लॉन्च किया है. यह वायरलेस पावर बैंक 10,000mAh का है. वायरलेस चार्जर की बात करें तो यह Duo Pad है और इसे यूज करके आप एक साथ अलग अलग डिवाइस चार्ज कर सकते हैं.
सैमसंग के दोनों चार्जर्स Qi सर्टिफाइड हैं यानी ज्यादातर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन इससे चार्ज कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप इस Wireless Charger Duo पैड पर Galaxy S10 के साथ iPhone X रख कर चार्ज कर सकते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स एक साथ चार्ज होंगे.
कीमत की बात करें तो 10,000mAh के पावर बैंक की कीमत 3,699 रुपये रखी गई है. यह वायरलेस पावर बैंक सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे. Wireless Charger Duo Pad की कीमत कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है और ये ब्लैक और वॉइट कलर वेरिएंट्स में मिलेंगे.सैमसंग के इन दोनों चार्जर्स को आप ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से जल्दी ही खरीद सकेंगे. इसके अलावा सैमसंग के ई शॉप और सैमसंग ओपरा हाउस से खरीदा जा सकता है. खास बात ये है कि ये चार्जर ऐडेप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं यानी आपको फोन फास्ट चार्ज हो सकेगा. वायरलेस चार्जिंग भी फास्ट होना आपके लिए अच्छी बात है.

सैमसंग मोबाइल बिजनेस के इंडिया डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा है, ‘नए वायरलेसच चार्जिंग डिवाइस में बेस्ट इन क्लास टेक्नॉलजी और शानदार डिजाइन दिया गया है. चार्जिंग पैड इतना बड़ा है कि इससे दो डिवाइस एक साथ चार्ज किए जा सकते हैं’