सिनेमाहाल के चेन चलाने वाली पीवीआर सिनेमाज जल्द ही सभी हालों को डॉल्बी डिजिटल में बदल देगी. अभी कंपनी के पास अगले दो सालों का मास्टरप्लान हैं. इस प्लान के तहत, पहले करीब देश में अपने 50 सिनेमाहालों में लेटेस्ट साउंड टेक्नोलॉजी डोल्बी एटमस से लैस करेगी.
कौन-कौन से सिनेमाहाल?
पीवीआर सबसे पहले अपने दिल्ली के पीवीआर संगम, बेंगलुरू के पीवीआर मार्केट सिटी, कोच्चि के लुलू मॉल, गुड़गांव के एंबियंस मॉल और मुंबई के पीवीआर फोनिक्स में डोल्बी एटमस तकनीक लगाएगा. यह वो सिनेमाहाल हैं जहां से पीवीआर को जबरदस्त मुनाफा होता हैं.
क्या बढ़ेंगे दर्शक?
पीवीआर लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली डोल्बी एटमस के साथ हाथ मिलाने को लेकर बेहद आशान्वित हैं. उन्होंने कहा कि डोल्बी के साथ हमारा नाता आगे तक जाने वाला है. हम बतौर ब्रांड साथ मिलकर हमारे दर्शकों को लुभाने के लिए मेहनत करेंगे.
डोल्बी लेबोरेटरीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉब बोचर्स ने कहा कि इस करार से वे सिनेमाघरों में लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.
इनपुट : आईएएनएस