scorecardresearch
 

PVR सिनेमा को मिला खून से सना धमकी वाला खत

देश के मशहूर मल्‍टीप्‍लेक्‍स ब्रांड पीवीआर सिनेमा को धमकी भरा खत मिला है. खास बात यह है कि ये खत खून से लिखे गए हैं और इसमें पीवीआर सिनेमा को बर्बाद करने की धमकी दी गई है.

Advertisement
X
पीवीआर सिनेमा
पीवीआर सिनेमा

देश के मशहूर मल्‍टीप्‍लेक्‍स ब्रांड पीवीआर सिनेमा को धमकी भरा खत मिला है. खास बात यह है कि ये खत खून से लिखे गए हैं और इसमें पीवीआर सिनेमा को बर्बाद करने की धमकी दी गई है.

जानकारी के मुताबिक कुछ संगठनों ने पीवीआर को धमकी दी है कि वह अपने सिनेमा हॉल में एकता कपूर की फिल्‍मों का प्रदर्शन न करे. वीर शिरोमणि सेना, क्षत्रिय वीर ज्‍योति और राजपूत करणी सेना जैसे संगठनों की ओर से भेजे गए इस धमकी पत्र में कहा गया है कि एकता कपूर की फिल्‍में भारतीय सं‍स्‍कृति और परंपरा के खिलाफ हैं. ऐसे में यदि पीवीआर सिनेमा उनकी फिल्‍मों का प्रदर्शन करती है तो कंपनी मैनेजमेंट को बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.

चिट्ठी में लिखा गया है, 'भारतीय संस्‍कृति की दुश्‍मन एकता कपूर (बालाजी प्रोडक्‍शन) की कोई फिल्‍म न चलाएं. खून जल रहा है हमारा. कृपया सहयोग करें. जितना रक्‍त इस पेज में बहा है उतना ही रहने दें.'

Advertisement
Advertisement