scorecardresearch
 

सोनी ने लॉन्च किया वाटरप्रूफ स्मार्टफोन एक्सपीरिया जे़ड-1 कॉम्पैक्ट, कीमत 36898 रुपये

अब एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन आ गया है जिसमें तमाम फीचर तो हैं ही, वह वाटरप्रूफ भी है. इसके अलावा इसका कैमरा भी बहुत शक्तिशाली है. सोनी ने अपना नया मोबाइल फोन सोनी एक्सपीरिया Z1 कॉम्पैक्ट लांच कर दिया है.

Advertisement
X
सोनी एक्सपीरिया Z1 कॉम्पैक्ट
सोनी एक्सपीरिया Z1 कॉम्पैक्ट

अब एक ऐसा शानदार स्मार्टफोन आ गया है जिसमें तमाम फीचर तो हैं ही, वह वाटरप्रूफ भी है. इसके अलावा इसका कैमरा भी बहुत शक्तिशाली है. सोनी ने अपना नया मोबाइल फोन सोनी एक्सपीरिया Z1 कॉम्पैक्ट लांच कर दिया है.

इसकी कीमत है 36,990 रुपये और यह आसानी से उपलब्ध है. यह मोबाइल फोन क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है और ऐंड्रॉयड आधारित है. इसकी स्क्रीन 4.3 इंच की है जिसका रिजॉल्यूशन 1280X720 पिक्सल है जो बेहतरीन तस्वीर पेश करता है.

इसका कैमरा बहुत शक्तिशाली है और 20.7 मेगापिक्सल का है. इसमें एलईडी फ्लैश है और यह एफएचडी वीडियो भी उपलब्ध कराता है. इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. यह 1080पी रिजॉल्यूशन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसमें सिंगल माइक्रोसिम स्लॉट है.

कंपनी का दावा है कि सोनी एक्सपीरिया Z1 कॉम्पैक्ट  वाटरप्रूफ है और एक मीटर गहरे पानी में डूबने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं होता. यह 3जी मोबाइल फोन है और अभी स्पष्ट नहीं है कि यह 4जीबी सपोर्ट करेगा या नहीं.

इसकी बैटरी भी बहुत शक्तिशाली है. यह 2300 एमएएच की है और फुल चार्ज पर 3जी पर 18 घंटों का टॉक टाइम देती है. कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 36,990 रुपये है.

Advertisement
Advertisement