देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 101.33 अंकों की गिरावट के साथ 21,032.88 पर और निफ्टी 30.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,241.85 पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19.21 अंकों की गिरावट के साथ पर 21,115.00 खुला और 101.33 अंकों यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 21,032.88 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,154.76 के ऊपरी और 21,009.05 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सिप्ला (2.16 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.77 फीसदी), इंफोसिस (0.63 फीसदी), एचडीएफसी (0.61 फीसदी) और आरआईएल (0.24 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में जो प्रमुख रहे वो हैं, टाटा स्टील (2.91 फीसदी), एसएसएलटी (1.79 फीसदी), टीसीएस (1.78 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.77 फीसदी) और विप्रो (1.56 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.50 अंकों की गिरावट के साथ 6,260.25 पर खुला और 30.90 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 6,241.85 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,280.35 के ऊपरी और 6,234.15 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई मिडकैप सूचकांक 20.89 अंकों की गिरावट के साथ 6,569.99 पर और स्मॉलकैप 13.10 अंकों. की गिरावट के साथ 6,581.22 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवाएं (0.66 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के धातु (1.41 फीसदी), रियल्टी (1.40 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), बैंकिंग (0.66 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.63 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा कुल 1,173 शेयरों में तेजी और 1,523 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 129 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.