गुरुवार को सोने की कीमत में हल्की तेजी दर्ज की गई जबकि देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमत में 80 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्जी हुई जबकि सेंसेक्स में 16 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स में मामूली गिरावट
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 16.01 अंकों की गिरावट के साथ 20,713.37 पर और निफ्टी 6.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,168.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.35 अंकों की तेजी के साथ 20,755.73 पर खुला और 16.01 अंकों या 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 20,713.37 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,778.13 के ऊपरी और 20,652.69 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एसएसएलटी (4.57 फीसदी), एनटीपीसी (3.20 फीसदी), ओएनजीसी (2.62 फीसदी), कोल इंडिया (2.41 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (2.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
गिरावट वाले शेयरों में एलएंडटी (2.68 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.30 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.21 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.52 फीसदी) और मारुति सुजुकी (1.43 फीसदी) प्रमुख रहे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.10 अंकों की तेजी के साथ 6,181.70 पर खुला और 6.25 अंकों या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 6,168.35 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,188.05 के ऊपरी और 6,148.25 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 52.90 अंकों की गिरावट के साथ 6,643.70 पर और स्मॉलकैप 47.43 अंकों की गिरावट के साथ 6,611.03 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. धातु (1.06 फीसदी), तेल एवं गैस (0.76 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.46 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.23 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.31 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.03 फीसदी) बैंकिंग (0.74 फीसदी), वाहन (0.57 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.56 फीसदी) प्रमुख रहे.बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,164 शेयरों में तेजी और 1,389 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 139 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
सोना हुआ महंगा, चांदी में गिरावट
शादी-विवाह के मद्देनजर स्टॉकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 80 रुपये की तेजी के साथ 30,080 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गये. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 44,000 रुपये किलो रह गये.
बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए स्टॉकिस्टों और फुटकर कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते सोने में तेजी आई. घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 80 रुपये की तेजी के साथ 30,080 रुपये और 29880 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए. गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए.