देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 164.11 अंकों की तेजी के साथ 20,700.75 पर और निफ्टी 64.00 अंकों की तेजी के साथ 6,155.45 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.94 अंकों की तेजी के साथ 20,600.58 पर खुला और 164.11 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 20,700.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,725.04 के ऊपरी और 20,599.91 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. एक्सिस बैंक (2.85 फीसदी), एलएंडटी (1.89 फीसदी), आईटीसी (1.83 फीसदी), टाटा स्टील (1.80 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल (2.91 फीसदी), सन फार्मा (0.82 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.52 फीसदी), सिप्ला (0.51 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.51 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की तेजी के साथ 6,108.30 पर खुला और 64.00 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 6,155.45 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,159.65 के ऊपरी और 6,108.00 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप 45.03 अंकों की तेजी के साथ 6,422.05 पर और स्मॉलकैप 31.48 अंकों की तेजी के साथ 6,393.33 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से 11 एक सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई.
पूंजीगत वस्तु (1.24 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.20 फीसदी), बैंकिंग (1.16 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.16 फीसदी) और धातु (0.85 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के एक सेक्टर रियल्टी (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1457 शेयरों में तेजी और 1219 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 140 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.