देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ और ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए. वहीं सोने की कीमतों में गिरावट जारी है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.30 अंकों की तेजी के साथ 22,386.27 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.30 अंकों की तेजी के साथ 6,704.20 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 83.17 अंकों की तेजी के साथ 22,423.14 पर खुला और 46.30 अंकों यानी 0.21 फीसदी तेजी के साथ 22,386.27 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,467.21 के ऐतिहासिक ऊपरी और 22,253.78 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (8.71 फीसदी), टाटा स्टील (3.40 फीसदी), एसएसएलटी (2.76 फीसदी), मारुति सुजुकी (2.04 फीसदी) और सनफार्मा (1.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (2.91 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (2.15 फीसदी), टाटा पावर (1.85 फीसदी), आईटीसी (1.69 फीसदी) और विप्रो (1.61 फीसदी). निफ्टी 27.25 अंकों की तेजी के साथ 6,723.15 पर खुला और 8.30 अंकों यानी 0.12 फीसदी तेजी के साथ 6,704.20 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबारों में निफ्टी ने 6,730.05 के ऐतिहासिक ऊपरी और 6,662.40 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स और निफ्टी पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को भी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए थे. सेंसेक्स 22,339.97 पर और निफ्टी 6,695.90 पर बंद हुआ था.
सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 72.57 अंकों के तेजी के साथ 7,082.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 72.90 अंकों की तेजी के साथ 7,071.96 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी देखी गई. धातु (3.87 फीसदी), रियल्टी (2.83 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.62 फीसदी), वाहन (1.05 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.32 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के चार सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.64 फीसदी), बिजली (0.60 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.47 फीसदी) और बैंकिंग (0.09 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,701 शेयरों में तेजी और 1,039 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 144 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
सोना, चांदी में गिरावट जारी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 50 रुपये की गिरावट केसाथ 29,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गये. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी के भाव 100 रुपये टूट कर 43,400 रुपये किलो बंद हुए. बाजार सूत्रों के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दोनों बहुमूल्य में गिरावट आई.