नए वित्त वर्ष में सैलरी बढ़ने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों के लिए खुशखबरी. जानकारों का मानना है कि आगामी वित्त वर्ष में एक्जीक्यूटिव्स की सैलरी में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है. मानव संसाधन विशेषज्ञों का हालांकि, यह भी कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में वेतन बढ़ोतरी में काफी अंतर देखने को मिलेगा, लेकिन फार्मा और वाहन उद्योग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
एचआर कंपनी यूनिसन इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक उदित मित्तल ने कहा, वेतन में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. अर्थव्यवस्था ऊपर की ओर जा रही है जिससे अच्छी वेतनवृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपने वरिष्ठ स्तर के कार्यकारियों को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे सकती हैं.
कार्यकारी खोज कंपनी मैंसर कंसल्टिंग के ताजा अनुमान के अनुसार वरिष्ठ पेशेवरों के वेतन में 10 से 20 प्रतिशत का इजाफा होगा. इसी तरह की बढ़ोतरी बोनस में भी देखने को मिल सकती है. मैंसर कंसल्टिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्या डी सिन्हा ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में फार्मा, वाहन और रियल्टी क्षेत्र के कार्यकारियों के वेतन में बेहतर वृद्धि देखने को मिल सकती है. फार्मा क्षेत्र में वेतनवृद्धि 14 से 15 प्रतिशत, वाहन में 13 से 14 प्रतिशत तथा रियल एस्टेट क्षेत्र में 12 से 14 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
एक अन्य कार्यकारी खोज कंपनी स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट के निदेशक विदुर गुप्ता ने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था पर निर्भर फार्मा, रसायन और उपभोक्ता सामान क्षेत्रों में वेतन में उल्लेखनीय इजाफा हो सकता है. आम चुनाव मई में संपन्न हो रहे हैं और लोगों को उम्मीद है कि नई सरकार के आने के बाद अर्थव्यवस्था के हालात सुधरेंगे.