जीएसएम नेटवर्क पर मोबाइल ग्राहकों की संख्या फरवरी महीने में एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर 71.10 करोड़ रुपये हो गई. फरवरी महीने में यह संख्या 76.1 लाख बढ़ी है.
सेल्यूलर आपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के अनुसार आलोच्य महीने के आंकड़ों में भारती एयरटेल के उपयोक्ताओं की संख्या शामिल नहीं है, क्योंकि ये आंकड़े तकनीकी दिक्कत के कारण शामिल नहीं किए जा सके. एयरटेल का उपयोक्ता आधार जनवरी के आखिर में 20.08 करोड़ था.
इसके अनुसार जनवरी 2014 के अंत तक कुल जीएसएम ग्राहकों की संख्या 70.34 करोड़ थी. फरवरी महीने के आखिर में आइडिया सेल्यूलर के ग्राहकों की संख्या 33.32 लाख बढकर 13.35 करोड़ हो गई. उसकी बाजार भागीदारी 18.78 प्रतिशत है। इसी महीने में वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 21.55 लाख बढ़कर 16.43 करोड़ रही.