देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को आम बजट के बाद जबरदस्त उछाल दिखा. बजट खत्म होते ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 444.6 अंकों की बढ़त के साथ 25,889 पर पहुंचा. जबकि निफ्टी भी 127 अंकों की बढ़त के साथ 7,712 पर पहुंचा.
वित्त मंत्री के बजट पढ़ने के दौरान सेंसेक्स में ज्यादातर समय गिरावट ही रही. लेकिन बजट भाषण खत्म होते ही शेयर बाजार में रौनक छा गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.93 अंकों की तेजी के साथ 25,513.74 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.50 अंकों की तेजी के साथ 7,589.50 पर खुला था.