scorecardresearch
 

बजट में उम्मीदों के बीच निफ्टी, सेंसेक्स नई ऊंचाई पर

शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी है. बजट में विकासोन्मुखी कदम उठाए जाने की उम्मीद में की जा रही लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 7,800 अंक का स्तर पार कर गया.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी है. बजट में विकासोन्मुखी कदम उठाए जाने की उम्मीद में की जा रही लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 7,800 अंक का स्तर पार कर गया.

बीएसई सेंसेक्स 26,190.44 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. 50 शेयरों वाला निफ्टी 21.70 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 7,800 अंक का स्तर पार कर 7,808.85 अंक पर पहुंच गया. दो दिन में निफ्टी 72 अंक मजबूत हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि सतत पूंजी प्रवाह से बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.

डॉलर के मुकाबले रुपया में सुधार
निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से मंगलवार को डॉलर की तुलना में रुपया 8 पैसे सुधरकर 59.93 प्रति डॉलर पर खुला. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में डॉलर के मुकाबले यूरो और येन में तेजी के रुख से भी रुपया की धारणा मजबूत हुई. सोमवार को रुपया 29 पैसे टूटकर 60.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement