scorecardresearch
 

वित्त वर्ष के पहले दिन सेंसेक्स 29 अंक मजबूत

नये वित्त वर्ष के पहले दिन सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली के समर्थन के चलते 29 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्स
सेंसेक्स

नये वित्त वर्ष के पहले दिन सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स प्रतिष्ठित शेयरों में लिवाली के समर्थन के चलते 29 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 18,959.48 से 18,796.60 अंक के दायरे में रहा. बाजार बंद होने के समय पिछले बंद से 28.98 अंक चढ़कर 18,864.75 अंक पर था.

लिवाली समर्थन के चलते इन्फोसिस का शेयर 1.85 प्रतिशत चढ़कर 2,943.25 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के त्रैमासिक वित्तीय परिणाम 12 अप्रैल को आने हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नौ दिन के नुकसान के बाद 0.58 प्रतिशत चढ़कर 778.15 रपये पर बंद हुआ.

डॉ रेडडीज का शेयर 3.34 प्रतिशत चढ़कर 1825.30 रपये पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.85 अंक चढ़कर 5,704.40 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement