महंगाई की मार झेल रही आम जनता को सोमवार को दोहरी राहत मिली. एक ओर जहां गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर अब आपको 3 रुपये सस्ता मिलेगा. वहीं पेट्रोल की कीमत भी 85 पैसा प्रति लीटर कम हो गई है.
बिना वैट के 85 पैसा प्रति लीटर सस्ता हुआ है पेट्रोल. घटी हुई कीमतें सोमवार रात से लागू हो जाएंगी.
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के चलते एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी आई.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक एक साल में नौ एलपीजी सिलेंडर की लिमिट क्रॉस करने के बाद 14.2 किलोग्राम वाला गैर रियायती एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को अब 901.50 रुपये में मिल सकेगा.
पिछले साल सितंबर में सरकार ने 6 सिलेंडर के बाद वाले सिलेंडरों को गैर रियायत कर दिया था जिसे इस साल जनवरी में बढ़ाकर नौ सिलेंडर कर दिया गया था.