भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाले कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एसएक्स-4 का नया वर्जन लांच किया है. यह मिडसाइज सेडान कार है.
कंपनी ने कार के इस मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.38 से 9.79 लाख रुपये के बीच है.
तस्वीरों में: आम आदमी की कार का सफर
इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग मनोहर भट ने कहा कि कंपनी ने मारुति सुजुकी एसएक्स-4 को बिल्कुल नया लुक दिया है और इसमें कई बदलाव भी किए हैं.
इस मॉडल के पेट्रोल वर्जन की कीमत 7.38 लाख से 8.84 लाख रुपये है. डीजल वर्जन 8.27 लाख से 9.79 लाख रुपये में उपलब्ध है. दो तरह के इंजन-सुपर टर्बो 1.3 लीटर डीजल और 1.6 लीटर VVT पेट्रोल विकल्प वाली इस कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को पूरी तरह नया लुक दिया गया है.
मारुति ने एसएक्स-4 को 2007 में लांच किया था. इसका डीजल मॉडल 2011 में आया था. कंपनी अभी तक 1.08 लाख एसएक्स-4 कारें बेच चुकी है.