scorecardresearch
 

नोटबंदी इफेक्ट: आम आदमी की बचत पर कैंची, SBI ने घटाए ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाली फिक्स जमाओं पर ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है.

Advertisement
X
एसबीआई ने बीएसई-एनएसई को सूचित किया
एसबीआई ने बीएसई-एनएसई को सूचित किया

नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर केवल नोट निकालने वालों की ही भीड़ नहीं दिख रही बल्कि पुराने नोटों को जमा कराने के कारण बैंक मालामाल नजर आ रहे हैं. इसका असर भी अब दिखने लगा है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि वाली फिक्स जमाओं पर ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है. सरकार द्वारा 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी के बाद नकदी बढ़ने के साथ एसबीआई ने यह कदम उठाया है.

एसबीआई ने इस बारे में बीएसई और एनएसई को भी सूचित कर दिया है. एसबीआई ने एक बयान में कहा कि एक साल से 455 दिन की मियादी जमा पर ब्याज दर 0.15 प्रतिशत घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया गया है जो पहले 7.05 प्रतिशत थी. नई दर आज से प्रभावी हो रही है.

Advertisement

इसके अलावा 456 दिन तथा दो साल से कम की अवधि के लिये सावधि जमा पर ब्याज दर 7.10 प्रतिशत से घटाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया गया है. दो से तीन साल की अवधि के लिये मियादी जमा पर ब्याज दर अब 6.85 प्रतिशत होगी जो पहले 7.0 प्रतिशत थी.

प्रस्तावित ब्याज दरें ताजा जमा तथा परिपक्व हो रही मियादी जमाओं के नवीनीकरण पर लागू होंगी.

Advertisement
Advertisement