scorecardresearch
 

नोटबंदीः हर 2 घंटे में हालात का जायजा ले रहा है गृह मंत्रालय, एडवाइजरी भी जारी

देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले से पैदा हुए कैश के संकट के मद्देनजर गृह मंत्रालय हर दो घंटे में देशभर के हालात की समीक्षा कर रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली में बैंक के बाहर नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े लोग
दिल्ली में बैंक के बाहर नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े लोग

देश में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले से पैदा हुए कैश के संकट के मद्देनजर गृह मंत्रालय हर दो घंटे में देशभर के हालात की समीक्षा कर रहा है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के नियंत्रण कक्षों के साथ संपर्क में है और हर दो घंटे में मौजूदा हालात पर जानकारी ले रहा है.

अधिकारी के मुताबिक देशभर में कहीं से हिंसा की कोई खबर नहीं है लेकिन गृह मंत्रालय ने राज्यों से बेहद सतर्कता बरतने को कहा है. गृह मंत्रालय के तीन शीर्ष स्तर के अधिकारी सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनसे फीडबैक ले रहे हैं.

Advertisement

राज्यों को दो एडवाइजरी जारी
केंद्र सरकार सभी राज्यों से पहले ही सभी बैंकों, एटीएम और नकदी ले जाने वाले वाहनों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने को कह चुकी है. केंद्र सरकार को अगले कुछ दिन में वित्तीय हालात सामान्य होने की उम्मीद है. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में दो अलग अलग एडवाइजरी राज्यों को भेजी गई हैं.

कोलकाता में कई ब्रांचों में कैश नहीं
बुधवार को भी देशभर में बैंकों की शाखाओं और एटीएम के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं और लोग 1000 तथा 500 के पुराने नोटों को बदलने के लिए लाइनों में लगे थे. कोलकाता के डलहौजी में कई बैंकों की शाखाएं केवल पैसा जमा कर रहीं थीं लेकिन उनके पास देने के लिए नकदी नहीं थी. एटीएम पर भी बहुत अधिक दबाव है.

10 के सिक्कों पर फैली अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
भुवनेश्वर स्थित रिजर्व बैक ऑफ इंडिया की शाखा ने कहा कि ओडिशा में गरुवार से विभिन्न बैंक काउंटरों पर 500 रुपये के नये नोट मिलेंगे. जनता से 10 रुपये के जाली सिक्के बांटे जाने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है. आरबीआई के महाप्रबंधक एस पी मोहंती ने कहा कि नए 500 रुपये के नोटों से बाजार की स्थिति सुधरने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement