scorecardresearch
 

घूसखोरी में फंसे सैमसंग के होने वाले चेयरमैन, होगी पूछताछ

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जेइ-यांग दक्षिण कोरिया के एक प्रमुख राजनीतिक घोटाले में अपनी कथित भूमिका को लेकर संदिग्ध बन गए हैं. अधिकारी उनसे पूछताछ करने वाले हैं.

Advertisement
X
सैमसंग के वाइस चेयरमैन पर लगा घूस लेन-देने का आरोप
सैमसंग के वाइस चेयरमैन पर लगा घूस लेन-देने का आरोप

सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जेइ-यांग दक्षिण कोरिया के एक प्रमुख राजनीतिक घोटाले में अपनी कथित भूमिका को लेकर संदिग्ध बन गए हैं. अधिकारी उनसे पूछताछ करने वाले हैं.

ली जेइ-यांग सैमसंग समूह के चेयरमैन ली कुन-ही के पुत्र हैं और उनके उत्तराधिकारी भी.

अभियोजकों का कहना है कि जेइ-यांग से रिश्वत के आरोप में पूछताछ की जाएगी. इस घोटाले की जांच करने वाली विशेष टीम के प्रवक्ता ली क्यू-चुल ने कहा, 'हमने कल सुबह जेइ-यांग से संबंधित मामले में कथित रूप से एक संदिग्ध भूमिका वाले व्यक्ति के रूप में पूछताछ का फैसला किया है.

यह घोटाला महाभियोग प्रक्रिया का सामना कर रहीं निलंबित राष्ट्रपति पार्क गेउन-हाई की निकट सहयोगी चोई सून-सिल से जुड़ा हुआ है.

ऐसा आरोप है कि चोई ने पार्क से अपने करीबी रिश्तों का इस्तेमाल कर कंपनियों को दो गैर सरकारी संगठनों में हजारों डालर दान करने को मजबूर किया. सैमसंग इन संगठनों में सबसे बड़ा दानदाता रहा.

Advertisement
Advertisement