scorecardresearch
 

RBI के दखल से रुपये में सुधार, शेयर बाजार में भी तेजी

बाजार से अच्छी खबर है. बुधवार को पस्त हुआ बाजार आज बढ़त के साथ खुला है और दोपहर 12.40 बजे 302 अंक ऊपर कारोबार कर कहा था.

Advertisement
X
रुपया सुधरा
रुपया सुधरा

बाजार से अच्छी खबर है. बुधवार को पस्त हुआ बाजार आज बढ़त के साथ खुला है और दोपहर 12.40 बजे 302 अंक ऊपर कारोबार कर कहा था. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दखल के बाद रुपये की कीमत भी सुधरी है. अब डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 67.2 हो गई है.

वैश्विक बाजार में तेजी के रख के बीच अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये के सुधार के बाद कोषों एवं निवेशकों की ओर से बैंक एवं उपभोक्ता सामान क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएससी-30 में आज के कारोबार के दौरान 302 अंको का सुधार दर्ज किया गया. बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 दोपहर 12.40 बजे 302.13 अंक ऊपर 18,298.28 अंक पर कारोबार रहा था. जबकि निफ्टी 89.50 अंक ऊपर 5374.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.

सो सॉरी: ICU में अर्थव्यवस्था और राहुल हैं कंफ्यूज

बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले पहली बार 68.80 के आंकड़े तक गिर गया था. बुधवार को सेंसेक्‍स 28.07 अंक बढ़कर 17,996.15 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी ओर निफ्टी 2.45 अंकों की गिरावट के साथ 5285 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement


Advertisement
Advertisement