scorecardresearch
 

सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी, 10 ग्राम की कीमत 32620 रुपये

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 65 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ जाने के कारण मंगलवार को सोने की कीमत 2 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी के साथ 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Advertisement
X

वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 65 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ जाने के कारण मंगलवार को सोने की कीमत 2 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी के साथ 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

माना जा रहा है कि कारोबारियों द्वारा अपना स्टाक बढ़ाये जाने और हाजिर बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने के कारण सोना के दाम में अब तक की सबसे तेजी देखी जा रही है.

उधर आयातकों की ओर से महीने के अंत में भुगतान के लिए डॉलर की भारी मांग व देश से पूंजी की निकासी के चलते मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर 65 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ गया. आज रुपया एक बार फिर 65 से नीचे गिर कर प्रति डॉलर 65.90 तक चला गया.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के एक बार फिर 65 से नीचे गिरने के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय मुद्रा की दर ज्यादा नीचे हो गयी है और उम्मीद है कि यह पुन: अपना स्तर प्राप्त कर लेगी. चिदंबरम ने कहा ‘आज हर उभरते बाजार के सामने चुनौती है. भारत के सामने भी चुनौती है और इसका असर शेयर व मुद्रा बाजार पर दिख रहा है.’

Advertisement

फॉरेक्स डीलरों के मुताबिक कि विदेश में डॉलर में मजबूती और स्थानीय बाजार में अंतिम पहर नरमी के रख से रुपया पर नकारात्मक असर पड़ा.

उधर वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत के राजकोषीय घाटे के आंकड़े ‘कमजोर प्रतीत’ होते हैं और यदि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूकती है तो वह रेटिंग घटा सकती है.

Advertisement
Advertisement