scorecardresearch
 

RIL Q2 रिजल्ट : मुनाफा 11 फीसदी घटा, जियो को हुआ 271 करोड़ का घाटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की. दूसरी तिमाही में आरआईएल का मुनाफा 11 फीसदी घटकर 8097 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement
X
RIL Q2 रिजल्ट
RIL Q2 रिजल्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की. दूसरी तिमाही में RIL का मुनाफा 11 फीसदी घटकर 8097 करोड़ रुपये रहा.

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 9108 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि अप्रैल-जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1100 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ था।

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन बेहतर रहा. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 15,565 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल किया. इसमें 16.2 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. EBITDA ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन को मिलाकर बनता है.  EBITDA कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को नापने का मानक होता है.

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बयान जारी कर बताया कि एक और क्वार्टर में बेहतर रिलायंस जियो ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसका असर पूरी कंपनी के लिए बेहतर साबित हुआ. उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस जियो का एक ओर सफल क्वार्टर ये दिखाता है कि जियो का बिजनेस मॉडल काफी सफल है.

Advertisement

भले ही रिलायंस जियो ने इस तिमाही में 6,147 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन इस तिमाही में जियो का शुद्ध घाटा 271 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में यह 21.3 करोड़ रहा था. हालांकि यह नुकसान समीक्षकों के अनुमान से काफी कम है. समीक्षकों ने 2000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई थी.

इस तिमाही में जियो का  EBITDA 1442 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का मार्जिन 23.45 फीसदी पर रहा. कंपनी को हर यूजर से 156 रुपये की कमाई हुई. समीक्षकों ने इसे कंपनी के लिए सकारात्मक बताया है.

Advertisement
Advertisement