scorecardresearch
 

SBI के बाद अब इस बैंक का ग्राहकों को तोहफा, लोन लेना हुआ सस्‍ता

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद देश के एक और सरकारी बैंक ने ब्‍याज दरों में कटौती कर अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है.

Advertisement
X
कम हुई बैंक की ब्‍याज दर
कम हुई बैंक की ब्‍याज दर

सरकारी बैंक ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है. इस कटौती के बाद बैंक के लाखों ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम ब्‍याज दर पर लोन मिल सकता है.

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिन और 1 महीने की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 फीासदी थीं. इसके अलावा 3 महीने, 6 महीने और 1 साल की अवधि वाले कर्ज पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी घटाया गया है. यह क्रमश: 8.45 फीसदी, 8.55 फीसदी और 8.65 फीसदी हो गई हैं. पहले यह क्रमश: 8.5  फीसदी, 8.6  फीसदी और 8.7 फीसदी थीं. बैंक की नई ब्‍याज दरें लागू हो चुकी हैं.

Advertisement

एसबीआई ने भी की है कटौती

हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की है. बैंक के इस फैसले के बाद 1 साल की अवधि के होम लोन पर न्यूनतम MCLR 8.40 फीसदी हो गई है. करीब 4 महीने के भीतर यह तीसरी बार है जब एसबीआई ने MCLR की दरों में कटौती की है. इससे पहले अप्रैल और मई में MCLR में 0.05-0.05 फीसदी कटौती की गई थी.

आरबीआई गवर्नर ने की थी अपील

बैंकों ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब हाल ही में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में की गई कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने को कहा था. बता दें कि साल 2019 में रेपो रेट में अब तक 0.75 फीसदी तक की कटौती की जा चुकी है और मौजूदा समय में यह 5.75 फीसदी है. रेपो रेट वो बेंचमार्क होता है जिसके आधार पर आरबीआई बैंकों को फंड देता है. जितनी कम रेपो रेट पर आरबीआई फंड देता है उतना ही बैंक को फायदा होता है.

Advertisement
Advertisement