इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का समय बढ़ा दिया है. अब ऑनलाइन फंड ट्रांसफर सप्ताह के दिनों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच हो सकेगा. शनिवार को यह सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मिल सकेगी. नई व्यवस्था 29 दिसंबर से लागू होगी.
RTGS के तहत बढ़ा कारोबारी घंटा
रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट प्रणाली के तहत फिलहाल सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4.30 बजे तक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलती है.
शनिवार को दोपहर 2 बजे तक मिलती है. लेकिन अब रिजर्व बैंक ने सर्कुलर जारी कर कारोबीरी घंटा बढ़ा दिया है.
क्या है RTGS?
रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और नकदी उपलब्ध कराने के लिए अक्टूबर 2013 में आरटीजीएस प्रणाली शुरू की थी. इस चैनल से ऑनलाइन
रकम ट्रांसफर करने की न्यूनतम सीमा दो लाख रुपये है. वहीं, दो लाख रुपये से कम राशि NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) के जरिये ऑनलाइन ट्रांसफर
की जा सकती है.