scorecardresearch
 

अनिल अंबानी ने बेच दिए सिनेमा हॉल, 700 करोड़ में हुआ सौदा

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने सिनेमा व्यवसाय से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपने तमाम मल्टीप्लेक्स दक्षिण भारत के कार्निवल समूह को बेच दिया है. इस सौदे से अनिल अंबानी को 700 करोड़ रुपये मिले हैं.

Advertisement
X
अनिल अंबानी
अनिल अंबानी

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने सिनेमा व्यवसाय से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपने तमाम मल्टीप्लेक्स दक्षिण भारत के कार्निवल समूह को बेच दिया है. इस सौदे से अनिल अंबानी को 700 करोड़ रुपये मिले हैं.

इस सौदे के साथ ही कार्निवल समूह देश का तीसरा सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर हो जाएगा. उसके पास देश भर में 300 स्क्रीन हो जाएंगे. रिलायंस ने आधि‍कारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस सौदे में आईमैक्स वडाला और कुछ अन्य प्रॉपर्टी शामिल नहीं हैं, जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये है. ये सभी सिनेमाघर रिलायंस मीडियावर्क्स के तहत हैं और ज्यादातर बिग सिनेमा के नाम से जाने जाते हैं.

बिग सिनेमा के पास 250 स्क्रीन हैं. वह रिलायंस कैपिटल की सहयोगी कंपनी है. रिलायंस कैपिटल इस राशि से अपने कर्ज को घटाने की कोशिश कर रही है और वह धीरे-धीरे अपने मूल व्यवसाय पर केन्द्रित करना चाह रही है. इसी कड़ी में उसने यात्रा डॉट कॉम में भी अपनी 16 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी शुरू कर दी है.

Advertisement

इस खबर के बाद रिलायंस कैपिटल के शेयर एक फीसदी बढ़कर 528.45 रुपये पर बोले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement