रेलवे कर्मचारियों को तकरीबन 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा. केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक घोषणा में कहा कि कर्मचारियों को 8975 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा. इससे तकरीबन 12.37 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. यह बोनस वित्त वर्ष 2012-13 के लिए दिया जाएगा. इससे रेलवे पर 1043.43 करोड़ रुपये का भार आएगा.
बोनस को लेकर कर्मचारियों के यूनियन और रेल मंत्रालय में गतिरोध चल रहा था. रेल मंत्रालय 60 दिनों का बोनस देने की बात कर रहा था, जबकि कर्मचारियों की मांग 78 दिनों के बोनस की थी.
बोनस केवल नॉन-गैजटेड कर्मचारियों को दिया जाएगा. एक कर्मचारी को एक महीने का अधिकतम 3500 रुपये बोनस के रूप में दिया जाएगा. इस प्रकार यह पूरे साल का 8975 रुपये बनेगा.