scorecardresearch
 

बेस्ट अर्थशास्त्री के राज में अमीर हो गए और अमीर

नेता बेशक 5 रुपये में पेट भर खाने की बात करते रहें लेकिन सच्चाई यही है कि पिछले दशक में महंगाई लगातार बढी है. एक सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई बढने के साथ साथ गरीब और अमीर के बीच का अंतर भी बढ रहा है.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

नेता बेशक 5 रुपये में पेट भर खाने की बात करते रहें लेकिन सच्चाई यही है कि पिछले दशक में महंगाई लगातार बढी है. एक सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई बढने के साथ साथ गरीब और अमीर के बीच का अंतर भी बढ रहा है.

लोगों की पैसा खर्च करने की क्षमता लगातार बढ़ रही है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि गरीबी खत्म हो रही है. ताज़ा सर्वे के मुताबिक जितनी तेजी से लोग अमीर हो रहे हैं उतनी ही तेजी से गरीब और अमीर के बीच का अंतर बढ रहा है.

अर्थशास्त्री आकाश जिन्दल के मुताबिक लोगों के बीच मंहगी चीजें खरीदने का चलन बढ़ता जा रहा है. लेकिन गरीब और गरीब ही हो रहा है, ये सही नहीं है. पूरे समाज की एक साथ तरक्की हो तभी विकास संभव है. देश का जीडीपी बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता जबतक ये विकास समाज के सब लोगों में एक जैसी न हो. हमें समग्र विकास के लिए काम करना होगा.

सर्वे के मुताबिक शहर में रहने वाले अमीर लोगों के खरीदने के क्षमता में पिछले 10 सालों में करीब 63 फीसदी का इज़ाफा हुआ है. लेकिन इसी दौरान शहर में रहने वाले गरीबों की खरीदने की क्षमता में महज़ 33 फीसदी का इज़ाफा हुआ है.

Advertisement

कुछ समाजशास्त्री तो अमीरों और गरीबों के बीच बढ रहे इस असंतुलन को बढ़ते अपराध की वजह मानते हैं.

Advertisement
Advertisement