scorecardresearch
 

महाघोटाले की आंच: चंद घंटों में PNB को लगी 1500 करोड़ की चपत

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला सामने आने के बाद और इस मामले में हो रही लगातार जांच-पड़ताल का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. शुक्रवार के बाद इस कारेाबारी हफ्ते के पहले दिन भी सरकारी बैंकों के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
पीएनबी (File Photo)
पीएनबी (File Photo)

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला सामने आने के बाद और इस मामले में हो रही लगातार जांच-पड़ताल का असर अब शेयर बाजार पर भी दिखने लगा है. शुक्रवार के बाद इस कारेाबारी हफ्ते के पहले दिन भी सरकारी बैंकों के शेयरो में गिरावट देखने को मिल रही है.

इसकी वजह से सेंसेक्स 34 हजार के स्तर से नीचे आ गया है.  पीएनबी के शेयर 7 फीसदी टूट गए हैं. इससे बैंक के मार्केट कैप में से 1540 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं.  

फिलहाल सेंसेक्स 189.00 अंकों की गिरावट के साथ 33,821.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें, तो इसमें भी लगातार गिरावट बनी हुई है. निफ्टी 62.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,389.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में आई इस कमजोरी के लिए पीएसयू बैंक इंडेक्स में आई गिरावट जिम्मेदार है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट पीएनबी महाघोटाले की वजह से है. इस घोटाले में रोज नये-नये तथ्य सामने आ रहे हैं. इसका सीधा असर पीएसयू बैंकों के शेयरों पर दिख रहा है.

Advertisement

PNB के शेयरों गिरावट बढ़ी

पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट बनी हुई है. मार्केट के शुरू होने के दौरान यह गिरावट जहां 2.85 फीसदी के करीब थी. अब यह बढ़कर 7 फीसदी पहुंच गई है. इसकी वजह से निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पीएनबी का मार्केट कैप सुबह 29,834.72 करोड़ पर था. हालांकि बैंक के शेयरों में गिरावट बढ़ने से यह 1540 करोड़ रुपये घटकर  28,294.48 करोड़ पर आ गया है. बता दें कि पीएनबी के शेयरों में पिछले 4 दिन से लगातार गिरावट का सिलसिला बना हुआ है.   

Advertisement
Advertisement