scorecardresearch
 

किसानों के खाते में डाली गई 2-2 हजार की किस्त, फसल बीमा का भी हुआ भुगतान

लॉकडाउन के बीच देश के 4.91 करोड़ किसानों को मोदी सरकार ने राहत दी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए गए हैं.

Advertisement
X
किसानों के लिए राहत की खबर
किसानों के लिए राहत की खबर

  • पीएम फसल बीमा योजना के तहत 1,000 करोड़ के दावों का भुगतान
  • 4.91 करोड़ किसानों के खाते में डाली गई 2-2 हजार रुपये की किस्त

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और इस दौरान किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत 1,000 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया है. यह फंड केंद्र की ओर से विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के किसानों दिया गया है.

इन राज्यों के किसानों को मिल फसल बीमा का पैसा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 462.24 करोड़ रुपये, हरियाणा में 26.08 करोड़ रुपये, जम्मू-कश्मीर में 14.71 करोड़ रुपये, राजस्थान में 327.67 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 75.76 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश में 17.90 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में 21.06 करोड़ रुपये दिए गए.

Advertisement

इसे पढ़ें: कोरोना के लिए केंद्र ने की मदद, GST मुआवजे पर राज्यों से मिलेगी मोहलत?

इसके अलावा तमिलनाडु में 21.17 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में 41.08 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 0.31 करोड़ रुपये समेत देशभर में कुल 1,008 करोड़ रुपये का भुगतान लॉकडाउन के दौरान पीएमएफबीवाई के तहत किए गए दावों के तौर पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: इकोनॉमी पर कोरोना का कहर! 30 साल में सबसे कम GDP ग्रोथ का अनुमान

किसान सम्मान निधि के तहत भी 2-2 हजार का भुगतान

वहीं लॉकडाउन के बीच देश के 4.91 करोड़ किसानों को मोदी सरकार ने राहत दी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए गए हैं. इस योजना के तहत अब तक 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता की जा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 3 अप्रैल तक डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9826 करोड़ की रकम ट्रांसफर की गई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को नकदी का संकट न हो, साथ ही किसानों को खेती करने में कोई समस्या न हो. वह समय पर फसल को लगा सकें और उसे तैयार कर सकें.

Advertisement
Advertisement