भारत की सबसे विश्वसनीय और पसंदीदा आभूषण ब्रांडों में से एक पीसी ज्वैलर्स के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. कंपनी का मुनाफा 30 जून, 2015 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 18.50 फीसदी बढ़कर 82.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पिछले साल वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी ने 69.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में पी सी ज्वैलर ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14.18 प्रतिशत बढ़कर 1,510.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,323.02 करोड़ रुपये थी.
दिल्ली की इस ज्वैलरी कंपनी के देश भर के 46 शहरों में 54 शोरूम हैं.
इनपुट : भाषा