scorecardresearch
 

GST से पहले ऑनलाइन कम्पनियां दे रही हैं भारी छूट

जीएसटी के लागू होने के सिर्फ 48 घंटे बचे है जिसके चलते देश भर के खुदरा विक्रेताओं में बिग बाजार से लेकर अमेज़न के बीच अपने पुराने स्टॉक को खाली करने की होड़ सी लग गई है जिसके चलते विक्रेताएं अपने पुराने स्टॉक पर भारी छुट दे रही है

Advertisement
X
जीएसटी
जीएसटी

जीएसटी के लागू होने के सिर्फ 48 घंटे बचे है जिसके चलते देश भर के खुदरा विक्रेताओं में बिग बाजार से लेकर अमेज़न के बीच अपने पुराने स्टॉक को खाली करने की होड़ सी लग गई है जिसके चलते विक्रेताएं अपने पुराने स्टॉक पर भारी छुट दे रही है जिससे शॉपिंग के दिवाने लोगों के लिए अपनी पसंदीदा सामान को खरीदने का सुनहरा मौका है.

बिग बाजार ने कहा कि वह 30 जून के आधी रात को खरीदकारों के लिए अपनी दुकानो के 22 फीसदी तक की छूट के साथ खोल देंगे और इसके साथ ही फ्लिपकार्ट प्री-जीएसटी ब्रिकी को बुधवार की रात से ही शुरु कर देगा. अमेज़न ने पहले से ही अपने इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उत्पादों पर 40 फीसदी से 50 फीसदी तक की छुट दे रहा है.

इन्फिनिटी रिटेल के मुख्य माक्रेटिंग ओफिसर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और ड्यूरेबल्स के ज्यादातर ऑफ़लाइन खुदरा विक्रेताओं के द्वारा अपने छह महीने पुरानें स्टॉक को तेजी से बेच रहे है क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि जीएसटी के बाद उन्हें उस सामान पर उचित लाभ नही मिलेगा.

Advertisement

बड़े खुदरा व्यापारियों में भी जुते और कपड़ो के ब्रिकी शुरु कर दी है. एसआईएसपीएल के एमडी ने कहा है कि यह एक एंड ऑफ सीजन की तरह है. एसआईएसपीएल नाइके, क्लार्क, बेनेटन और आसिक्स समेत लगभग 300 स्टोर संचालित करता है.

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement