scorecardresearch
 

आधुनिक तकनीक से लैस है Nissan X-Trail का नया वर्जन

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान अपनी एसयूवी X-Trail का नया वर्जन लॉन्‍च करने जा रही है. नई एसयूवी में हिल स्‍टार्ट असिस्‍टेंट सुविधा है, यानी यह गाड़ी सेमी-ऑटोमैटिक क्‍लचलेस तकनीक से युक्त है. ऐसी तकनीक वाली गाड़ि‍यां चढ़ाई या ढलानों पर सड़कों पर अपनी ग्रीप बनाए रखती हैं.

Advertisement
X
Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान अपनी एसयूवी X-Trail का नया वर्जन लॉन्‍च करने जा रही है. नई एसयूवी में हिल स्‍टार्ट असिस्‍टेंट सुविधा है, यानी यह गाड़ी सेमी-ऑटोमैटिक क्‍लचलेस तकनीक से युक्त है. ऐसी तकनीक वाली गाड़ि‍यां चढ़ाई या ढलानों पर सड़कों पर अपनी ग्रीप बनाए रखती हैं. इस गाड़ी को इस साल के अंत तक लॉन्‍च किया जा सकता है.

X-Trail में एक्टिव इंजन ब्रेक तकनीक भी दी गई है. इस तकनीक से ब्रेक को हैंडल करना काफी आसान हो जाता है. ब्रेक लगाते समय किसी तरह का जर्क महसूस नहीं होता है.

अगर आप कभी कम्‍फर्टेबल स्थिति में ड्राइविंग नहीं कर रहे हैं तो दुर्घटना की संभावना को कम करने के लिए X-Trail में इमरजेंसी ब्रेक भी दिए गए हैं.

इसमें पेडल मिस-एप्पलीकेशन तकनीक भी दी गई है. इस तकनीक से आशय है कि अगर आपने गाड़ी को पार्किंग के समय ब्रेक की जगह क्‍लच दबा दिया तो इसमें लगे एराउंड-व्‍यू मॉनीटर से इसकी जानकारी आपको हो जाएगी. इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग सिस्‍टम भी दिया गया है.

इसके अंदर 'निसान कनेक्‍ट' के नाम से कार नेविगेशन, इंफॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है. यह सिस्‍टम म्‍यूजिक, सोशल ने‍टवर्किंग और 7 इंच की टच स्‍क्रीन जैसी सुविधा उपलब्‍ध कराता है.

Advertisement

इसका हेडलैंप डी पिलर शेप में है, जिसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट लगी हुई है. इसके अंदर मेटैलिक और पियानो ब्‍लैक फिनिश है.

 

Advertisement
Advertisement