scorecardresearch
 

संसद में पास हुआ मानक ब्यूरो विधेयक

विधेयक पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पारित हो गया था. हालांकि, कुछ मामूली संशोधनों के मद्देनजर इस विधेयक को फिर से लोकसभा में लाया गया था, जिसमें विधेयक में वर्ष में बदलाव करने का विषय शामिल था.

Advertisement
X
नई दिल्ली स्थि‍त संसद भवन
नई दिल्ली स्थि‍त संसद भवन

संसद ने 30 साल पुराने भारतीय मानक ब्यूरो कानून को बदलने वाले विधेयक को रविवार को मंजूरी दे दी. इसके जरिए इंस्पेक्टर राज खत्म करते हुए आभूषण जैसे अन्य उपत्पादों को अनिवार्य मानक व्यवस्था के दायरे में लाने वाली पहल की गई है.

राज्यसभा में इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया था. यह विधेयक पिछले साल अगस्त में लोकसभा में पारित हो गया था. हालांकि, कुछ मामूली संशोधनों के मद्देनजर इस विधेयक को फिर से लोकसभा में लाया गया था, जिसमें विधेयक में वर्ष में बदलाव करने का विषय शामिल था. इसमें 66वें के स्थान 67वें शब्द और साल 2015 के स्थान पर 2016 प्रतिस्थापित किया गया है.

यह विधेयक माल, वस्तु, प्रसंस्करण, पद्धति और सेवाओं के मानकीकरण, अनुरूपता निर्धारण और क्वालिटी आश्वासन क्रियाकलापों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए राष्ट्रीय मानक निकाय स्थापित करने और उससे संबद्ध आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने वाला है.

Advertisement
Advertisement