scorecardresearch
 

बाजार में आई Maruti Ciaz, 10 हजार ऑर्डर की बुकिंग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी मिड रेंज सेडान ciaz बाजार में उतार दी है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कार के पेट्रोल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,000 रुपये और 9,34,000 रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 8,04,000 रुपये और 9,80,000 रुपये के बीच रखी गई है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी मिड रेंज सेडान ciaz बाजार में उतार दी है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कार के पेट्रोल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 6,99,000 रुपये और 9,34,000 रुपये के बीच है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 8,04,000 रुपये और 9,80,000 रुपये के बीच रखी गई है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा, 'लाखों लोगों ने वर्षों से मारुति कार का आनंद लिया है. ये ग्राहक मिड रेंज सेडान खरीदकर अपनी कार का दर्जा बढ़ाना चाहते हैं. यह सियाज कार उन लोगों के लिए है.'

सियाज पेट्रोल में 1.4 लीटर और सियाज डीजल में 1.3 लीटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने सियाज के विकास पर 620 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसे मध्य पूर्व, लैटिन अमेरिकी और अफ्रीकी देशों में भी निर्यात करने की योजना है. यह कार Sx4 सेडान का स्थान लेगी. कार की बुकिंग पिछले महीने से शुरू हुई है. तब से अब तक 10 हजार सियाज के लिए ऑर्डर बुक किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement