scorecardresearch
 

मारुति को मिली 6500 नई ऑल्टो की एडवांस बुकिंग

कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई ऑल्टो के प्रति ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित है. नई ऑल्टो पेश किए जाने से पहले ही कंपनी को 6,500 कारों की बुकिंग प्राप्त हो गई है.

Advertisement
X
मारुति ऑल्‍टो 800
मारुति ऑल्‍टो 800

कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया अपनी नई आल्टो के प्रति ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया को लेकर उत्साहित है. नई आल्टो पेश किए जाने से पहले ही कंपनी को 6,500 कारों की बुकिंग प्राप्त हो गई है.

जानिए क्‍या है मारुति ऑल्‍टो 800 की खूबियां
मारुति सुजुकी इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (विपणन व बिक्री) मयंक पारीक ने बताया कि ग्राहक कार की कीमत से अनजान हैं और उन्होंने पूरी तरह से कार को देखा तक नहीं, इसके बावजूद हमें नई आल्टो की 6,500 बुकिंग प्राप्त हुई है. कंपनी को 16 अक्तूबर को इसकी पेश किये जाने के समय 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर जाने की उम्मीद है.

आम लोगों की कार मारु‍ति का लंबा सफर...
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही नई आल्टो को पेश किये जाने से पूर्व बुकिंग शुरू कर दी. कंपनी का दावा है कि यह कार 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी जो आल्टो के पुराने माडल के माइलेज से 15 प्रतिशत अधिक है.

उल्लेखनीय है कि मारुति ने आल्टो कार 2001 में बाजार में उतारी थी और वह घरेलू बाजार में कुल 20 लाख आल्टो कारें बेच चुकी है एवं अन्य 2.47 लाख कारों का निर्यात किया है.

Advertisement
Advertisement