scorecardresearch
 

मारुति नई ऑल्‍टो 800 कार लांच, कीमत 2.44 लाख

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की नई कार ऑल्‍टो-800 को मंगलवार को लांच कर दिया गया. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 2 लाख 44 हजार रुपये रखा गया है.

Advertisement
X
मारुति नई ऑल्‍टो 800
मारुति नई ऑल्‍टो 800

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की नई कार ऑल्‍टो-800 को मंगलवार को लांच कर दिया गया. कंपनी ने पेट्रोल वर्जन की कीमत 2 लाख 44 हजार रुपये से 2 लाख 99 हजार रुपये तक रखा गया है. वहीं सीएनजी वर्जन की कीमत 3 लाख 19 हजार से 3 लाख 56 हजार रुपये के बीच रखी गई है. लांच होने से पहले ही इसकी 10 हजार से ज्‍यादा बुकिंग हो चुकी है.
 

मारुति ऑल्‍टो 800

कीमत (दिल्‍ली)

Petrol- base

Rs 2.44 lakh

Petrol LX

Rs 2.76 lakh

Petrol LXI

Rs 2.99 lakh

CNG Base

Rs 3.19 lakh

CNG LX

Rs 3.37 lakh

CNG LXI

Rs 3.56 lakh

पेट्रोल वाली 23 किमी और सीएनजी वाली 31 का माइलेज देगी
कंपनी ने इसे बाजार में हुयंडई की ईओन से मुकाबला लेने के लिए बाजार में उतारा है. उल्‍लेखनीय है कि ऑल्‍टो मारुति की सबसे ज्‍यादा बिकने वाले कारों में शुमार है.

मारुति ऑल्‍टो 800
Engine

796cc

Power

48PS

Torque

69Nm

Transmission

5 speed manual

Dimensions (LxWxH)mm

3395x1490x1475

Wheelbase

2360mm

Ground clearance

160mm

Tread (front - rear)mm

1295-1290

Minimum turning raduis

4.6m

Gross vehicle weight

1185kg

कंपनी ने बताया कि पेट्रोल से चलने वाली कार का माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर होगी वहीं 31 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से सीएनजी वाली कार चलेगी. शुरुआत में इसे 6 रंगों में लांच किया गया है.

Advertisement
Advertisement