scorecardresearch
 

चुनौतियों के लिए तैयार नहीं देश के उद्योगपति: सर्वे

एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में अनेक उद्योगपति मौजूदा व्यापारिक परिदृश्य से उपजी जटिलताओं और उतार चढ़ाव की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
Corporate leaders with Narendra modi
Corporate leaders with Narendra modi

एक सर्वेक्षण के अनुसार देश में अनेक उद्योगपति मौजूदा व्यापारिक परिदृश्य से उपजी जटिलताओं और उतार चढ़ाव की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं.

वैश्विक मानव संसाधन परामर्शक फर्म (डीडीआई) के सर्वे की मानें तो दो तिहाई से भी कम उद्योगपति ही उतार चढ़ाव, अनिश्चितता, जटिलता व संशय जैसी चुनौतियों से निपटने की क्षमताओं को लेकर बहुत अधिक आश्वस्त या बहुत आश्वस्त हैं. यह सर्वे 1000 से अधिक कार्यकारियों की राय पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement