केन्द्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार और गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार पर कॉरपोरेट के ‘धनबल’ की मदद से सत्ता में आने का आरोप लगाते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने भ्रष्टाचार बढने के लिए ‘जनविरोधी और दलितविरोधी’ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने शास्त्री मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘केन्द्र में कांग्रेस और गुजरात में बीजेपी कुछ उद्योगपतियों की वित्तीय मदद से सत्ता में आई हैं और उनकी नीतियां कॉरपोरेट की मददगार हैं.’
बीएसपी ने गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 163 पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मायावती ने आरोप लगाया कि गरीब केन्द्र और गुजरात की सत्ता में काबिज ‘गलत पार्टियों’ की दोषपूर्ण नीतियों के कारण महंगाई झेल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में हालिया सांप्रदायिक दंगों को लेकर सपा सरकार पर हमला बोलते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि उनके शासनकाल के दौरान राज्य इस तरह की घटनाओं से मुक्त रहा.
मायावती ने कहा, ‘बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपने शासन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखा और उनके शासन में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ.’ उन्होंने दावा किया कि बसपा ने अपने शासनकाल में उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास के लिए कड़ी मेहनत की थी.