scorecardresearch
 

चीन में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 66 करोड़ के पार, ग्रामीण युजर 18 करोड़ से ज्यादा

चीन में इंटरनेट यूजर्स संख्या बढ़कर लगभग 67 करोड़ हो गई है. देश में करीब 90 फीसदी लोग मोबाइल फोन पर इंटरनेट चलाते हैं और ज्यादातर यूजर्स की उम्र 20 से 29 साल के बीच है.

Advertisement
X
File Image
File Image

चीन में इंटरनेट यूजर्स संख्या बढ़कर 66.8 करोड़ हो गई है. चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफोर्मेशन सेंटर (सीएनएनआईसी) की छमाही रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली छमाही में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में तेजी लगातार जारी है.

ज्यादातर इंटरनेट युजर स्टूडेंट्स है
इंटरनेट यूजर्स में ज्यादातर लोग स्टूडेंटस् या स्वतंत्र पेशेवर हैं. ज्यादातर यूजर की उम्र 20 से 29 वर्ष के बीच में है. समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जून के आखिरी में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 66.8 करोड़ थी, जो छह महीने पहले के आंकड़े से 1.9 करोड़ ज्यादा है. साथ ही 27.9 फीसदी या 18.6 करोड़ ग्रामीण यूजर्स हैं, जो छह महीने पहले के मुकाबले 80 लाख अधिक हैं.

90 फीसदी यूजर्स मोबाइल पर चलाते है इंटरनेट
चीन में करीब 90 फीसदी लोग मोबाइल फोन पर जबकि 68 फीसदी डेस्कटॉप पर और 43 फीसदी लैपटॉप पर इंटरनेट चलाते हैं. हाल के दिनों में स्मार्टफोन की कीमतों में कमी आने से उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी है. शेयर बाजारों में आई तेजी से शेयर कारोबार के लिए मोबाइल एप का यूज करने वालों की संख्या इस साल की प्रथम छमाही में 50 फीसदी बढ़कर 56 लाख हो गई है।

Advertisement

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement