भारत में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्या पर एक रिपोर्ट ने अपनी मुहर लगा दी. आईएएमएआई और केजपीएमजी की 'इंडिया आन द गो-मोबाइल इंटरनेट विजन' के नाम से छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 तक देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या दोगुने से ज्यादा बढ़ जाएगी.
और क्या है रिपोर्ट में?
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल फोन ग्राहंकों की संख्या में सालाना 27.8 फीसदी की वृद्धि के बूते देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2017 तक 50.3 करोड़ के पार पहुंच जाएगी. इसमें कहा गया है कि देश में 2जी ग्राहकों की संख्या आने वाले वर्षों में घटेगी, क्योकिं ज्यादा से ज्यादा लोग 3जी में पोर्ट हो जायेंगे.
वहीं 3जी का बाजार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसके 2013 से 2017 के दौरान सालाना 61.3 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के अंत तक देश में 3जी ग्राहकों की संख्या 8.2 करोड़ थी. इसके 2017 तक बढ़कर 28.4 करोड़ हो जाने की उम्मीद है.
इनपुट : भाषा