दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को अगरतला में एक परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिसका मकसद पूर्वोत्तर के राज्यों में दूरसंचाएं सेवाएं मजबूत बनाना है.
इस परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए अंतरराष्ट्रीय गेटवे अगरतला में स्थापित किया जाएगा जिसमें कनेक्टिविटी बांग्लादेश के रास्ते उपलब्ध कराई जाएगी. यह कनेक्टिविटी सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल व बांग्लादेश सबमरीन केबल कंपनी लिमिटेड के बीच समझौते के तहत उपलब्ध कराई जाएगी.
19.1 करोड़ रुपये है प्रोजेक्ट की लागत
प्रसाद ने पत्रकारों को बताया, ‘इस परियोजना से पूर्वोत्तर के राज्यों में दूरसंचार कनेक्टिविटी के मुद्दे का एक तरह से समाधान होगा. इस समय हम पूर्वोत्तर को कनेक्टिविटी चेन्नई से वाया कोलकाता उपलब्ध कराते हैं. अब काक्स बाजार, बांग्लादेश में केबल लैंडिंग स्टेशन से अखौरा के जरिए अगरतला में अपेक्षाकृत कम लंबाई वाली केबल के जरिए होगी.’ इस परियोजना की लागत 19.1 करोड़ रुपये व सालाना परिचालन लागत लगभग 7.2 करोड़ रुपये होगी.
मंत्री ने कहा, ‘हमें 10 जीबीपीएस की बैंडविड्थ मिलेगी जिसे 40 जीबीपीएस तक बढ़ाया जा सकता है.’
(इनपुट: भाषा)