घरेलू नेटवर्क पर समय पर उड़ान सुनिश्िचत करने के लिए जेट एयरवेज सभी गैर महानगरों के लिए उड़ानों में यात्रियों को 45 मिनट पहले तक चेक इन की छूट देने की घोषणा की है. अभी तक उसके चेक इन काउंटर एक घंटा पहले बंद कर दिए जाते थे.
कंपनी ने यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है. विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि एक समान समय पर काउंटर बंद करने की व्यवस्था लागू करने का उद्देश्य घरेलू नेटवर्क पर तय समय पर निष्पादन सुनिश्चित करना है. कंपनी ने कहा कि वेब या कियोस्क चेक इन का उपयोग करने वाले यात्रियों को काउंटर बंद होने से पहले सामान की जांच से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी.
जेट एयरवेज देश में प्रतिदिन 260 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है, जबकि उसकी बजट इकाई जेटकनेक्ट प्रतिदिन 300 उड़ानों का परिचालन करती है.